Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जहर खाकर महिला पुलिस थाने पहुंची, मौत

मृतका मीना देवी भिर्र गांव की रहने वाली थी

आज सोमवार को झुंझुनूं के महिला थाने में जहर खाकर एक महिला पुलिस थाने पहुंची और थाना परिसर में गिर गई । जिसको घायल अवस्था में बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर को मृतक मीना देवी जो जहर खाकर महिला थाने में पहुंची शौर शराबा सुनकर महिला थाने के इंचार्ज केपी सिंह व अन्य पुलिस कर्मी दौडक़र बाहर पहुंचे तो देखा की महिला अचेता अवस्था में पड़ी हुई थी जिसको तुरन्त बीडीके अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक मीना देवी भिर्र गांव की रहने वाली थी जिसका ससुराल कुहाड़वास था। मौके पर महिला से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें महिला ने आठ जनो को अपनी मौत को जिम्मेदार बताया है। विवाहिता की शादी 2015 में कुुहाड़वास के रामकिशन कुल्हार के साथ हुई थी। शादी के छ महिने के बाद ही दोनो में अनबन रहने लग गई। मामला महिला सलाहकार केन्द्र में पहुंचा जहां पर आपसी समझाईस के बाद दोनो एक बार फिर साथ रहने लग गये । कुछ दिनो बाद दोनो में एक बार फिर से अनबन रहने लग गई। उसके बाद मृतक मीना देवी ने 2017 में अपने पति के खिलाफ जयपुर में दहेज व भरण पोषण का मामला दर्ज करवाया था। वहीं महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।