जयपुर में भाजपा टिकट देने के लिए रायशुमारी कर रही है इसके लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। उनसे ग्राउंड रिपोर्ट ली जा रही है। जिससे कार्यकर्ताओ में टिकट वितरण के बाद किसी प्रकार का विरोध न झेलना पड़े। इसी दौरान आज झुंझुनू के भाजपा कार्यकर्ताओं की वहां की व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं से झड़प भी होने के समाचार मिल रहे है। झड़प के बाद में कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने पहचान पत्र तक फाड़ डाले। वहीं पिलानी विधायक सुंदरलाल के पुत्र को प्रत्याशी नहीं बनाने के लिए कार्यक्रम में कुछ भाजपा नेताओ द्वारा पर्चियां भी बांटी गई। भाजपा का झुंझुनू में टिकट देने का मामला लगता है उसके जी का जंजाल भी बन सकता है।
जयपुर में झल्लाए झुंझुनू के भाजपा कार्यकर्ता
