Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जयपुर में शहीद स्मारक स्थल पर कांग्रेस की ओर से एक दिन का उपवास रखा गया

 देश में भाजपा सत्ता हासिल करने के बाद सामाजिक समरसता, सद्भावना में कमी हुई है पूरे देश में अराजकता का माहौल है भय का वातावरण सा बना हुआ। इसके लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जयपुर में शहीद स्मारक स्थल पर कांग्रेस की ओर से एक दिन का उपवास रखा गया। जिसमें झुंझुनूं से जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, ताराचन्द गुप्ता, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, सेवादल राजपाल, जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझडिय़ा आदि शामिल हुये। इंजी. ढूकिया ने बताया सामाजिक समरसता एवं सद्भावना के लिए एक दिन का उपवास रखा गया है। कांग्रेस एक पार्टी है जो सभी जाति एवं धर्मों के लोगों को एक धागे में पिरोकर उत्थान की बात करती है।