Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जयसिंहपुर गांव में योग शिविर का हुआ समापन

बुहाना[सुरेंद्र डैला] उपखंड के जयसिंहपुर गांव में सात दिवसीय योग शिविर वीरेंद्र शास्त्री द्वारा चलाया जा रहा था जिसका शुक्रवार को जयसिंह यादव की अध्यक्षता में समापन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सूरजभान पीटीआई व करणी सेना उपाध्यक्ष गिरवर सिंह तवर मंच पर उपस्थित रहे। वही मंच का संचालन वीरेंद्र शास्त्री ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र शास्त्री ने योग से होने वाले फायदों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया और बताया कि योग करने से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है व बीमारियों से छुटकारा मिलता है।