Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

जाखोद में निकाली रथ शोभा यात्रा

वार्षिकोत्सव व गोपाष्टमी पर्व कल

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] बाबा सादीनाथ गौशाला जाखोद का वार्षिकोत्सव व गोपाष्टमी पर्व कल सोमवार को मनाया जाएगा। इस दौरान दो दिवसीय आयोजन के तहत रविवार को रथ यात्रा निकाली गई। गौशाला उपाध्यक्ष व जिला पार्षद सोमवीर लाम्बा ने बताया कि गौशाला परिसर से शुरु हुई रथ शोभायात्रा जाखोद के गांव क्रमश: बिशनपुरा, नेतरामपुरा, जीवणसर, कुशलपुरा भूडनपुरा में होते हुए जाखोद आयोजन स्थल तक निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे के साथ नृत्य करते कलाकारों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। इसके साथ ही शोभायात्रा में ऊंट व घोड़े का नृत्य भी लोगों के लिए आकृर्षण का केन्द्र रहा। सोमवार को गोपाष्टमी पर्व पर मनाया जाएगा इस दौरान प्रसाद भण्डारें का आयोजन होगा वही बाहर के भजन कलाकार भजनों का कार्यक्रम पेश करेगें। शोभायात्रा में रतनसिंह जाखोदिया, नवरत्न, ठेकेदार रणजीतसिंह शेखावत, वेद प्रकाश जोशी, किशन बिजारणिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।