Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

जल शक्ति मंत्री का झुंझुनू-सीकर सीमा पर किया स्वागत

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय झुंझुनू दौरे पर पहुंचे। जिनका झुंझुनू-सीकर सीमा पर भाजपा नेता रवि सैनी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। स्वागत के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल योजना में केंद्र की सरकार ने राजस्थान की सरकार को ₹27 हजार करोड़ दिए थे। लेकिन राज्य सरकार की अकर्मण्यता के चलते राजस्थान में पिछड़ी हुई है। जो राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे पायदान पर है, सरकार को जल्द हर घर नल योजना को घर-घर पहुंचाना चाहिए। यह लक्ष्य अब तक पूरा हो जाना चाहिए था।