Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जला हुआ शव मिलने से फैली सनसनी

हत्या कही और कर बणी में लाकर जलाने का अंदेशा

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे से पिलानी को जाने वाले सड़क मार्ग पर पड़ने वाली जीणी की बणी में आज बुधवार को एक जला हुआ शव मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही घटना की जानकारी मिली मौका ए वारदात पर सूरजगढ़, पिलानी पुलिस सहित चिड़ावा डीएसपी भी मौके पर पहुंचे तथा जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेश मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। साथ ही विधायक सुभाष पूनिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि यह एक पुरुष की डेड बॉडी है, इस व्यक्ति की हत्या कही और की गई है बणी के गड्ढे में लाकर बॉडी को जलाया गया है। अभी एफएसएल टीम शव एवं मौके की जांच कर रही है।