Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जला हुआ शव मिलने से फैली सनसनी

हत्या कही और कर बणी में लाकर जलाने का अंदेशा

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे से पिलानी को जाने वाले सड़क मार्ग पर पड़ने वाली जीणी की बणी में आज बुधवार को एक जला हुआ शव मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही घटना की जानकारी मिली मौका ए वारदात पर सूरजगढ़, पिलानी पुलिस सहित चिड़ावा डीएसपी भी मौके पर पहुंचे तथा जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेश मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। साथ ही विधायक सुभाष पूनिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि यह एक पुरुष की डेड बॉडी है, इस व्यक्ति की हत्या कही और की गई है बणी के गड्ढे में लाकर बॉडी को जलाया गया है। अभी एफएसएल टीम शव एवं मौके की जांच कर रही है।