Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जालौर की सफलता में झुंझुनू का सीर

12 वी कला वर्ग के परिणाम में

झुन्झुनू, 12 वी कला वर्ग के परिणाम में जालोर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इस सफलता में भी झुन्झुनू जिले का योगदान रहा है। जालौर में वर्तमान में डीईओ सेकंडरी, डीईओ एलिमेंट्री, डाइट प्रिंसिपल व एडीपीसी रमसा के चार पदों का कार्यभार सम्भालते हुए जालौर को प्रथम पायदान पर पहुंचने में नेतृत्व करने वाले मोहनलाल बख्तावरपुरा झुन्झुनू के निवासी हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें एडीईओ कमलेश तेतरवाल उन बधाई प्रेषित की है।