Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

गांव टमकोर से जन आक्रोश यात्रा रथ रवाना

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया

मलसीसर, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के गांव टमकोर में जन आक्रोश यात्रा रथ रवाना किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक कांग्रेस सरकार की जंगलराज, भ्रष्टाचार, कुशासन व जनविरोधी नीतियों का काला चिट्ठा के बारे में बताया। आगे ढूकिया ने बताया कि रथ यात्रा 11 गांवों में गुजरता हुआ गांव टमकोर से जवाहरपुरा, जाबासर, मुखा का बास, भूदा का बास, चकराणासर, नाथपूरा, बालू की ढ़ाणी, श्योपुरा, गोखरी व मलसीसर पहुचेगी एवं मलसीसर में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मधु कुमावत, प्रदेश मंत्री महेंद्र चंदवा, सुशीला सीगड़ा, प्यारेलाल ढूकिया, गिरधारी लाल खिचड़, राजेश बाबाल, संजय जांगिड़, सांवरमल स्वामी, पूर्णमल कुमावत, राधेश्याम सैनी, संजय चौपदार, हनुमान प्रसाद, अरुण कौशिक, देशराज राहड, सुधीर चौमाल, प्रवीण नायक, रघुवीर धतरवाल आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर जांगिड़ ने किया।