Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा ‘जन सम्मान किट’ का वितरण

झुंझुनूं, राज्य सरकार द्वारा जिले के सभी जन आधार कार्ड धारी परिवारों को जन सम्मान किट का वितरण किया जाएगा‌। जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने बताया कि इस किट में एक लिफाफा होगा, जिसमें जन आधार कार्ड, चिरंजीवी कार्ड, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा पॉलिसी, लागू होने पर आरजीएस कार्ड, राशन वितरण पंजिका और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश पत्र सहित जन सम्मान सर्टिफिकेट शामिल होंगे।

जन सम्मान किट का वितरण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं नगरीय निकायों के कार्मिकों द्वारा करवाया जाएगा। इस बारे में सोमवार देर शाम राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई, जिसमें जिला कलेक्टर डॉ खुशाल समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।