Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जांगिड़ फाउंडेशन जयपुर द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरित

स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित करते फाउंडेशन के सदस्य
स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित करते फाउंडेशन के सदस्य

सिंघाना [के के गाँधी ] जांगिड़ फाउंडेशन जयपुर द्वारा सरकारी स्कूल के निर्धन बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। फाउंडेशन के सदस्य विजेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि फाउंडेशन के नत्थुराम जांगिड़ द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवलोद के 60 बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्या संतोष बाडेटिया, दिनेश जांगिड़, मनोज यादव सहित स्कूल स्टॉफ ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।