Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

जनहित एकता समिति ने किया मंडावा विधायक का सम्मान

मंडावा विधायक रीटा चौधरी का जयपुर निवास पर

नुआ, आज जनहित एकता समिति की और से मंडावा विधायक रीटा चौधरी का जयपुर निवास पर सम्मान किया गया,समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने बूके व मोमेन्टो देकर सम्मानित करते हुवे कहा कि मंडावा विधायक ने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये हैं मंडावा में आई.आई.टी कॉलेज के लिये 10 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत कराये व कृषि महाविद्यालय स्वीकृत करवाया एवं बालिकाओ के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय हेतमसर में खुलवाया व धनुरी में नया पुलिस थाना खुलवाने पर समिति की और से क्षेत्र करवाये जा रहे। नित नये कार्यो के लिए आज उनका सम्मान किया गया और झुंझुनुवाला ने कहा कि जनप्रतिनिधि का काम होता हैं क्षेत्र की समस्या का निदान करे जिस पर मंडावा विधायक खरी उतर रही हैं।