झुंझुनूं, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
75 प्रकरण हुए दर्ज
जनसुनवाई में कुल 75 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से कई का निस्तारण मौके पर ही किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का गंभीरता और गुणवत्ता के साथ त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
प्रमुख शिकायतें
सुनवाई में विभिन्न मुद्दे उठे—
- माधवगढ़ खेतड़ी : पेयजल की समस्या और मंदिर माफी भूमि पर अतिक्रमण
- सीएचसी : प्लेसमेंट एजेंसी कर्मियों का लंबित वेतन
- गांवों में : आवारा कुत्तों की समस्या
- उदयपुरवाटी नगर पालिका : पट्टे जारी न होना
- निजी विद्यालयों की बाल वाहिनियां : कंडक्टर की कमी
- चूड़ी अजीतगढ़ : सफाई ठेका लंबित
- मंडावा–मुकुंदगढ़ रोड : सड़क मरम्मत की मांग
- माणकसास पंचायत : अन्नपूर्णा रसोई खोलने की मांग
अधिकारियों को मिले निर्देश
कलेक्टर डॉ. गर्ग ने उदयपुरवाटी में जेईएन नियुक्ति के आदेश दिए। वहीं, निजी स्कूल वाहनों की शिकायत पर जिला परिवहन अधिकारी को नियमित जांच के निर्देश दिए।