Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जनता कर्फ्यू की वजह से टला बड़ा हादसा

ट्रोले ने टंकी को तोड़ते हुए बिजली के पोल को किया क्षतिग्रस्त

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] तेज रफ्तार ट्रोले ने दिया दुर्घटना को अंजाम पानी की टंकी को क्षतिग्रस्त करते हुए पोल को मारी टक्कर बड़ा हादसा टला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार अल सुबह लोहारू की तरफ से तेज गति से आ रहे एक गुजरात नं के ट्रोले के चालक ने शहीद राजकुमार कुमावत स्मारक के सामने पानी की टंकी को क्षतिग्रस्त करते हुए बिजली के पोल को टक्कर मार दी जिससे बिजली का तार टुटकर स्मारक के सामने गिर गया। गनिमत रही आज जनता कर्फ्यू के चलते वहां कोई था नही जिससे बड़ा हादसा टला गया। शहीद की विरागंना मंजू देवी ने हादसे की सुचना दी सुचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। विरागंना ने बताया कि उसने अपने खर्चे पर राहगीरों के लिए टंकी का निर्माण करवाया था। जिसे चालक की लापरवाही से क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसका मामला दर्ज करवाया जाएगा।