Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जनता से प्यार है वोटों से नहीं – श्रवण कुमार

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] सोमवार को सहड गाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन विद्याधर के नेतृत्व में किया गया। जिसके अंदर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिसकी अध्यक्षता सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने की। श्रवण कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद ट्यूबवैल की स्वीकृति को लेकर भाजपा का नाम ले रही है अगर भाजपा सरकार ने ट्यूबवेल स्वीकृत कराए हैं तो स्वीकृति के आदेश दिखाओ। और सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने स्वीकृति के आदेश दिखाने का वादा किया। भाजपा सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का झूठा वादा किया था। वह भी अभी तक पूरा नहीं किया है। भाजपा सरकार बस झूठे वादे करती है वादे निभाती नहीं है। विधायक श्रवण कुमार ने ग्रामीणों को एकजुट होकर मतदान करने को कहा जिससे झूठे वादे करने वालों को पता चले कि झूठ की कभी जीत नहीं होती है। इस मौके पर सत्येंद्र यादव, संजय शर्मा, विनोद, प्रदीप, संजय और ग्रामीण मौजूद रहे।