Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जरुरतमंद प्रतिभावान छात्राओं को विद्यालय मे बैग वितरित

सेठ रामप्रताप सौंथलिया राउमा विद्यालय इस्लामपुर में

इस्लामपुर, आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सेठ रामप्रताप सौंथलिया राउमा विद्यालय इस्लामपुर में हरफूल सिंह मीणा सीबीईओ के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नर-नारायण सेवा समिति के तत्वावधान मे स्वर्गीय भरतमल जी खेतान की स्मृति में पैंतीस जरुरतमंद प्रतिभावान छात्राओं को विद्यालय बैग वितरित किये गये |