Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जसरापुर मे मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की बैठक सम्पन्न

जिले के जसरापुर ग्राम मे मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की बैठक का आयोजन सरदारा राम की अध्यक्षता मे आज रविवार को किया गया। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के जिला महासचिव कप्तान कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिसमे समाज मे व्याप्त बुराईयों को दूर करने एवं जिला स्तर पर आयोजित किये जाने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए आठ जोडों का परिचय भी करवाया गया। एस आर डिफेंस एकेडमी बगड के संस्थापक कप्तान रोहिताश्व कुमार ने समाज के युवाओं को निःशुल्क नेवी, आर्मी, एयर र्फोस तथा पुलिस की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने की बात कही। संयोजक सतबीर काला ने समाज मे लडका एवं लडकी को समान समझकर शिक्षित करने की बात भी बैठक मे रखी। अन्य वक्ताओं ने भी समाजिक बुराईयों को दूर कर समाजिक एकता की बात कही। इस अवसर पर दर्जनों समाज बन्धु उपस्थित थे।