Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पुष्कर जाट सम्मेलन से पहले चिड़ावा में होगी समाज की अहम बैठक

Public auction of unused government items in Sikar on October 30

चिड़ावा (झुंझुनूं)। पुष्कर में होने वाले राष्ट्रीय जाट शताब्दी सम्मेलन से पहले चिड़ावा में समाज की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 4 नवंबर, मंगलवार को सुबह 11 बजे चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में होगी।

बैठक में जाट समाज के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों और संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि यह बैठक आगामी राष्ट्रीय जाट सम्मेलन, पुष्कर की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

समाजिक मुद्दों पर खुली चर्चा

बैठक में समाज के लोग अपने विचार और सुझाव रख सकेंगे। समाज की कुरीतियों को समाप्त करने, गरीब बच्चों की शिक्षा, समाज सेवा के विस्तार और आंतरिक एकता जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

सम्मेलन से पहले रणनीति तैयार

समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि पुष्कर सम्मेलन से पहले चिड़ावा की यह बैठक एजेंडा तय करने और समाज के विचारों को एकजुट करने का माध्यम बनेगी। इसमें विभिन्न गांवों और क्षेत्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

सभी से उपस्थित रहने का आग्रह

आयोजकों ने जाट समाज के सभी लोगों, संगठनों और युवाओं से अपील की है कि वे समय पर बैठक में पहुंचकर समाज की इस सामूहिक पहल को सफल बनाएं।

“यह बैठक केवल सम्मेलन की तैयारी नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और सुधार का कदम है।”
बैठक संयोजक, चिड़ावा जाट समाज समिति