Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में जाट महासंघ ने पहलगाम हमले पर जताया रोष

झुंझुनूं में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने पहलगाम हमले पर जताया आक्रोश

झुंझुनूं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जाट महासंघ ने झुंझुनूं में आक्रोश प्रदर्शन किया। महासंघ के जिला सचिव उमेद झाझड़िया के नेतृत्व में बस स्टैंड के पास एकत्रित होकर लोगों ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी।

गुनहगारों को फांसी की मांग

प्रदर्शनकारियों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए और आतंकी हमलावरों को फांसी पर लटकाने की मांग की।

“ऐसे जघन्य कृत्य करने वाले आतंकियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।” – उमेद झाझड़िया, जिला सचिव, राष्ट्रीय जाट महासंघ

मृतकों को दी श्रद्धांजलि, घायलों के लिए दुआ

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सभी ने कैंडल जलाकर देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की जरूरत पर बल दिया।

कौन-कौन रहे मौजूद?

प्रदर्शन में योगेश भैड़ा, मनीराम मील, अशोक खेदड़, प्रेमप्रकाश खाजपुर, ओम जी, पवन बलौदा, ताराचन्द, राजू, सुनिल बिशू, राकेश गावड़िया, विकास बुडानिया, कमल बुड़ानिया, नरेन्द्र कुमार, श्रीराम, सौरभ भैड़ा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।