Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: पत्रकारों के समर्थन में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

Jat Mahasangh submits memorandum supporting journalists in Sultana

सूचना केंद्र अधिग्रहण के विरोध में उठी पत्रकारों की आवाज को समर्थन

सुलताना (झुंझुनूं) – राष्ट्रीय जाट महासंघ ने पत्रकारों के पक्ष में मुखर होते हुए सुलताना थानाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के विरोध में दिया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र धनखड़ और ब्लॉक प्रभारी मास्टर विजेंद्र धनखड़ के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में, पत्रकारों की आवाज को न्यायोचित और लोकतांत्रिक बताया गया।

ब्लॉक उपाध्यक्ष सरजीत लाम्बा और ब्लॉक सलाहकार राकेश बोरायण ने कहा—

“प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। सूचना केंद्र भवन का अधिग्रहण पत्रकारों की गरिमा और सुविधाओं पर सीधा हमला है।”

महासचिव राजपाल सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुल्हरी और राजेन्द्र श्यामपुरा ने बताया कि—

“सूचना केंद्र भवन में स्थित वाचनालय और पुस्तकालय जैसी संस्थाएं भी समाप्त हो जाएंगी, जो समाज के लिए हानिकारक है।”

महिला मोर्चा की सुमन डूडी, प्रमिला देवी, पिंकी कुमारी आदि ने भी पत्रकारों की मांगों को उचित ठहराते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने पत्रकारों की आवाज नहीं सुनी, तो राष्ट्रीय जाट महासंघ आंदोलन करने को मजबूर होगा

ज्ञापन सौंपने वालों में नरेश, बलबीर, भीम सिंह, प्रमोद, सत्येन्द्र, कन्हैयालाल, मनिष पूनियां सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।