झुंझुनूं। नंगली निर्वाण स्थित शक्ति स्थल के पास राष्ट्रीय जाट महासंघ ने लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के नाम से तेजाजी बोर्ड शुरू करने और उसके संचालन हेतु विशेष बजट आवंटन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष कैप्टन शिवप्रसाद चौधरी और बड़ाऊ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बगड़िया ने किया।
तेजाजी बोर्ड के संचालन की उठी मांग
कैप्टन शिवप्रसाद चौधरी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023 में तेजाजी बोर्ड की घोषणा की थी,
लेकिन अब तक उसका संचालन शुरू नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि तेजाजी महाराज राजस्थान की लोक आस्था के प्रतीक हैं और उनके नाम से बोर्ड का संचालन शीघ्र होना चाहिए।
सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील
ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बगड़िया और प्रभारी सुनील काजला ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द बोर्ड को सक्रिय कर बजट आवंटन करना चाहिए ताकि लोकदेवता तेजाजी के कार्यों को संस्थागत रूप से बढ़ावा मिल सके।
सर्व समाज की भागीदारी
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस दौरान थानसिंह बलौदा, रतनसिंह बलौदा, श्रीराम झारोडिया, सूबेदार हजारीलाल यादव, श्रवण कुमार, कमल बड़ाऊ, हरि सिंह, भगवान सिंह, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र दादरवाल, चंद्रभान बलौदा, चौधरी हरसुख तेतरवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
सामाजिक एकता का संदेश
इस प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सामाजिक एकता और लोकदेवता तेजाजी के प्रति सम्मान का संदेश दिया।
आंदोलन में सर्व समाज की भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि यह मांग केवल एक समुदाय की नहीं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी है।