Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सुलताना में जाट महासंघ का प्रदर्शन, फसल मुआवजे की मांग

Farmers protest in Sultana demanding crop damage compensation relief

झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे में राष्ट्रीय जाट महासंघ के नेतृत्व में किसानों ने खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

फसलें हुई बर्बाद

किसान बलवीर नेहरा ने बताया कि सुलताना और आसपास के गांवों में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण मूंग, मोठ, चूला, ग्वार और बाजरे की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की हालत बेहद खराब हो गई है।

नेताओं ने उठाई आवाज

महासंघ के ब्लॉक प्रभारी विजेंद्र धनखड़ ने कहा, “सरकार को तुरंत सर्वे कराकर किसानों की फसलों का आकलन करना चाहिए और मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए।”

किसानों की एकजुटता

प्रदर्शन में सुरेश धनखड़, देशराज बलवदा, रिछपाल नेहरा, धर्मपाल बामिल, रोहिताश कुमार और सरदारा राम सहित कई किसान शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में सरकार से जल्द राहत पैकेज जारी करने की मांग की।