चिड़ावा, राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर महालक्ष्मी ज्वैलर्स सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया की अध्यक्षता में शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट उपस्थित व्यक्ति
कार्यक्रम की अध्यक्षता आबकारी विभाग के सर्किल ऑफिसर डॉ. गिरधारी सिंह कुलहरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुमन चौधरी उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संयोजक, सलाहकार, महामंत्री व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
सम्मानित शिक्षकों की सूची
- डॉ. उमादत झाझड़िया (सीबीईओ)
- सुरेश पायल (एसीबीईओ)
- जयसिंह धनखड़ (पीटीआई)
- राजवीर सिंह चनाना (वरिष्ठ अध्यापक)
- राजेन्द्र झाझड़िया (अध्यापक)
- अंकित लाम्बा (अध्यापक)
शिक्षकों को संबोधित करते हुए
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नेताओं ने शिक्षकों के योगदान को सराहा और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
अन्य उपस्थित सदस्य
जिला उपाध्यक्ष, सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग और महालक्ष्मी ज्वैलर्स के डायरेक्टर महासिंह माठ भी कार्यक्रम में मौजूद थे।