चिड़ावा। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिलाध्यक्ष मनरूप सिंह माठ, डॉ. महेंद्र नेहरा और शीशराम डांगी के सानिध्य में चिड़ावा चूंगीचोकी के पास तेजा दशमी का भव्य आयोजन किया गया।
तेजाजी महाराज के आदर्शों की महत्ता
महासंघ के जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा और जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने कहा कि तेजाजी महाराज ने गौ रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उनके आदर्शों पर चलना सभी के लिए आवश्यक है।
युवाओं को प्रेरणा
युवा जाट नेता दिनेश सहारण ने तेजाजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला और युवाओं से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
सामाजिक और सांस्कृतिक सहभागिता
इस अवसर पर राजेन्द्र गोदारा, विजयपाल सांगवान, मनोज कुमार, सुनिल कुमार, संत कुमार पायल सहित जाट समाज के कई प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन
तेजा दशमी के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने जाट समुदाय में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा दिया।