Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने की युवा तेजा सेना की घोषणा

National Jat Mahasangh forms Yuva Teja Sena team in Jhunjhunu

झुंझुनूं। राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से झुंझुनूं ग्रामीण ब्लॉक में युवा तेजा सेना का गठन किया गया।
निकटवर्ती खाजपुर नया गांव में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार महला ने की।

नए पदाधिकारियों की घोषणा

बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया ने प्रदीप कुमार महला को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।
इसके साथ ही विकास चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रदीप धोनी को ब्लॉक प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

अन्य पदों पर नियुक्तियां

बैठक में सचिन बुडानिया को महासचिव, सुरेन्द्र लाखलाण को सलाहकार, आकाश कुलहरि और कपिल बुडानिया को संयुक्त सचिव बनाया गया।
वहीं अजित बांगड़वा को ब्लॉक प्रवक्ता, आदित्य बुडानिया और अंकित धायल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

युवाओं को मिला नेतृत्व का अवसर

प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा तेजा सेना समाज की ताकत है और हर युवा को सामाजिक उत्थान में भागीदारी करनी चाहिए।