Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जाति सूचक गाली देने का आरोपी गिरफ्तार

खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी ] जाति सुचक गाली देने, मारपीट, महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने व रूपए निकालने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया। डीएसपी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि देवता का बास निवासी शुभम मेघवाल ने सात जुलाई काे रिपोर्ट दी थी कि वह बाढ़ा की ढ़ाणी में खेत बटाई पर ले रखा है। छह जुलाई शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अपनी पत्नी मनोज के साथ पीकअप गाड़ी में खेत पर काम करने गया। बाढ़ा की ढ़ाणी निवासी सुरेंद्रसिंह राजपूत व एक अन्य शराब के नशे में खेत पर आकर जाति सुचक गाली देने और मारपीट व दोनों उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे जाते समय सात हजार रूपए पर्स में से निकाल कर ले गए। इस संबंध में बाढ़ा की ढ़ाणी निवासी सुरेंद्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।