Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

जांटका धाम मे शनिदेव की मूर्ति स्थापना 15 अगस्त को

शिमला[अनिल शर्मा ] ग्राम शिमला स्थित जांटका धाम मे चक्कीवाला परिवार द्वारा निर्मित शनिदेव मन्दिर का उद्घाटन बुधवार 15 अगस्त को प्रात: किया जायेगा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विद्वान पण्डितों द्वारा सोमवार 13 अगस्त को सुबह 7 बजे से शुरू होगा जो लगातार तीन दिन तक चलेगा। शनिदेव मन्दिर का निर्माण सुबेदार महावीर सिहं व उनके पुत्रों महिपाल, महेन्द्रपाल व सुशील चक्कीवाला परिवार ने लाखों रूपयों की लागत से करवाया है। कार्यक्रम संयोजक सुशील चककीवाला ने बताया कि 14 अगस्त को रात्रि मे विशाल भजन संघ्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमे हरियाणवी कलाकार विनोद छैला एण्ड पार्टी, सुरेन्द्र बलाहा, आरती जांगडा सोनीपत, बस्तीराम तूफान, योगी अरमान सहित अनेक कलाकार भजनो की सुन्दर प्रस्तुति देंगे। 15 अगस्त को सुबह 7 बजे पूरे गांव मे गाजे बाजे से कलश यात्रा व झांकी निकाली जायेगी। तथा इसी दिन सतीश बलाहा, मुकेश यादव, जयपाल, सुशील, महेन्द्रसिहं, देवेन्द्र सीआईडी, राजेन्द्र सिहं व विनोद यादव की तरफ से सामूहिक रूप से विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा।