नई दिल्ली/झुंझुनूं। चौधरी चरण सिंह विचार मंच झुंझुनूं के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को भारत सरकार के केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमिता एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी से नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भेंट की।
यह प्रतिनिधिमंडल आरएलडी प्रदेशाध्यक्ष जोगिंद्र अवाना और कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद के मार्गदर्शन में नेशनल यूथ आइकॉन वकील विजयहिन्द जालिमपुरा के नेतृत्व में पहुंचा।
झुंझुनूं में युवा किसान कौशल महोत्सव का होगा आयोजन
विजयहिन्द जालिमपुरा ने बताया कि बैठक के दौरान शेखावाटी क्षेत्र के युवाओं, सैनिकों, श्रमिकों और किसानों के कौशल विकास और सशक्तिकरण पर चर्चा हुई।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि मंत्रालय की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत “युवा किसान कौशल महोत्सव” झुंझुनूं जिले में आयोजित किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान युवाओं के लिए प्रेरणादायक पुस्तक “जय हिन्द से विजयहिन्द” का विमोचन किया जाएगा और 8 क्षेत्रों (शिक्षा, सुरक्षा, चिकित्सा, साहित्य, संस्कृति/धरोहर, कृषि, पर्यावरण और सेवा) में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों को “हिन्द गौरवश्री सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
मंत्री जयंत चौधरी ने दी सहमति
आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि
“इस वित्तीय वर्ष के अंत तक झुंझुनूं में युवा किसान कौशल समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जिले के लिए एक सुंदर सौगात होगी।”
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे सदस्य
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में सेवानिवृत नेवी कमांडर एवं जिला नवलसंघ अध्यक्ष सुरेन्द्र चकबास, साहित्यकार राजेंद्र कसवा,
वीरवर झुंझार सिंह संस्थान के महेंद्र चौधरी, एक्स नेवी सुशील शर्मा और रवि शर्मा उपस्थित रहे।
पुस्तक और पौधा भेंट किया गया
मुलाकात से पूर्व प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंत्री जयंत चौधरी को पौधा और साहित्यकार राजेंद्र कसवा द्वारा लिखित पुस्तकें —
भारत रत्न किसान केसरी चौधरी चरण सिंह, देश की प्रथम महिला मंत्री चंद्रावती और झुंझुनूं संस्थापक वीर झुंझा जाट भेंट की गईं।
कार्यक्रम का उद्देश्य
आगामी युवा किसान कौशल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शेखावाटी के युवाओं, किसानों और श्रमिकों को कौशल आधारित प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।