झुंझुनूं। जिले में शिक्षा विभाग की कमान अब जयदीप झाझड़िया के हाथों में है। एडीपीसी, समसा जयदीप झाझड़िया ने मंगलवार को तीनों महत्वपूर्ण पद – डीईओ माध्यमिक, प्रारंभिक एवं सीडीईओ का कार्यवाहक कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यग्रहण समारोह में रहा उत्साहपूर्ण माहौल
कार्यग्रहण समारोह डीईओ माध्यमिक कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने जानकारी दी कि इस अवसर पर एडीईओ रवीन्द्र कृष्णिया, ईओ रणवीर मीणा, रामेश्वरी, जगदीप प्रसाद, रमेश गोदारा, भगवान सिंह, महेश चंद्र, रामसिंह मीणा, घनश्याम, राजकुमार, मोहनलाल, सुमन, हेमंत कुमार, विजेंद्र कुमार, केशव कुमार, योगेश कुमार, शीशराम, रीना, रवीन्द्र कुमार व प्रविंका कुमारी आदि मौजूद रहे।
कार्मिकों की बैठक लेकर दिए निर्देश
कार्यभार ग्रहण के बाद जयदीप झाझड़िया ने सभी कार्मिकों के साथ बैठक आयोजित की।
उन्होंने विभागीय कार्यों को समयबद्ध तरीके से निपटाने और सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।
इसमें समग्र शिक्षा अभियान, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, विद्यालय विकास योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
प्रशासनिक क्षमता से उम्मीदें
जयदीप झाझड़िया के पास पहले से ही समसा (सामुदायिक सहभागिता) का अनुभव है, जिससे विभाग को उनकी प्रशासनिक दक्षता का लाभ मिलेगा।