Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जी जन जागरूकता संस्थान की ओर से पौधे वितरण किए

सोंथली ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे

गुढ़ा गौड़जी [संदीप चौधरी ] सोंथली ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे जी जन जागरूकता सेवा संस्थान की ओर से पौधारोपण व पौधे वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में भामाशाह कुरड़ा राम खरीटा, अनिल खीचड़, गुढ़ा गोडजी थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा, इंद्रा सुरा, परिवहन विभाग झुंझुनू, नवलगढ एसडीएम ओकर मल जांगिड़, सूबेदार नन्ददेव , अकेस, दीपक, तरुण चौधरी इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे। नवलगढ़ एसडीएम ओकार मल जांगिड़ ने पौधारोपण करवाया तथा सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों को मोटिवेट करते हुए विस्तार से जानकारी दी। जी जन जागरूकता सेवा संस्थान के सचिव महेश चौधरी ने पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया। स्कूल के 200 पौधों को गोद लिया गया। संस्थान के सचिव महेश चौधरी ने 300 पौधे स्कूल में वितरित करवाए तथा पौधे लगवा कर उनके संरक्षण की शपथ ली गई।