Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झड़ाया नगर में भामाशाह ने बच्चो को बाँटी पाठ्य सामग्री

बाघोली, झड़ाया नगर की रामावि में सोमवार को भामाशाह डां. विकास गिल ने कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंच अशोकदास स्वामी ने की। मुख्य अतिथि व भामाशाह ने कहा कि बच्चों को उत्साहित करने के लिए हर समय भामाशाह आगे आकर स्कूल व बच्चों का सहयोग करना चाहिए। जिससे बच्चे शिक्षा में भी आगे बढ़ेगें। प्रधानाध्यापक धासीराम ने भामाशाह गिल का स्वागत किया। इस अवसर पर कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के बच्चो को 200 पैन कॉपी देकर सम्मान किया। इस दौरान चांदमल मीणा, गोपाल, अमित जाट, औमप्रकाश सहीत स्कूली स्टाफ उपस्थित था।