Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित सजाई जायेगी झॉकियॉ

file photo

झुंझुनू, इन्दिरा नगर झुंझुनू स्थित केशव उच्च मा. आदर्श विद्या मंन्दिर में 07 सितम्बर, 2023 गुरूवार को जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष की भॉति धूम-धाम से मनाया जाएगा। संयोजक प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित आकर्षक झाँकियॉ कंस कारागृह, पूतना वध, माखन चोर, राधा-कृष्ण मंदिर, वन-भोज, गुरूकुल में विद्याध्ययन, सुदामा सत्कार, गोकुल से मथुरा की ओर, मीरा के श्याम, गोवर्धन धारण, समुद्र मंथन, औंखल बंधन आदि 21 झॉकियॉ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। तथा श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित मधुर गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यह कार्य क्रम झुंझुनू शहर एवं आस-पास के समस्त गावों के आकर्षण का केन्द्र हैं।