Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

झुंझुनूं के रीको निवासी हितेश कुमार तेतरवाल नासा अमेरिका जायेंगे

 रीको निवासी हितेश कुमार तेतरवाल ने कन्सेट कम्पीटिशन नाशा यूएस के लिए सफलता प्राप्त की है। हितेश वर्तमान में बीटेक द्वितीय वर्ष यूपीईएस देहरादून में पढ़ाई कर रहा है। वे जून माह में नासा, ह्युस्टन, टेक्सास, अमेरिका जायेगें। इसके लिए भारत से दस छात्रों का चयन हुआ है। हितेश के माता-पिता सुभाष तेतरवाल व ललिता देवी दोनों राजकीय सेवा में शिक्षक हैं। बड़ी बहिन रीमा चौधरी अमेरिका की कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। सुभाष तेतरवाल स्वामीनारायण सत्संग मण्डल अक्षरधाम झुंझुनूं के मण्डल संचालक हैं। हितेश अपनी सफलता का श्रेय भगवान् स्वामीनारायण, अपने आध्यात्मिक गुरू परम् पूज्य प्रमुखस्वामी जी महाराज व परम् पूज्य महंतस्वामी जी महाराज, माता-पिता व बड़ी बहिन रीमा को दिया।