Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में राजस्थान पब्लिक विद्यालय के पांच विद्यार्थियों का इन्सपायर अवार्ड में चयन

Shekhawati Live Logo

स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर के पांच मेधावी छात्र छत्राओं दिप्ती कुमावत, खुशी राणासरिया, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सिद्धार्थ एस. दुलार तथा सुरेन्द्र सिंह का चयन इन्सपायर अवार्ड 2018 हेतु हुआ है। जिला परिषद सदस्य इंजी.प्यारेलाल ढूकिया, अकादमिक निदेशक शिखा सहाय व विद्यालय प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने विजेता इन्सपायर अवार्ड मेधावी प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया कि उक्त अवार्ड के रूप में दस हजार रूपये उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु अगले 5 वर्ष हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जायेगें।