Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रानी शक्ति मंदिर परिसर पर एयर स्ट्राईक, आगजनी का मॉकड्रिल!

Jhunjhunu air strike mock drill at Rani Shakti Mandir with emergency teams in action

झुंझुनूं, भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर झुंझुनूं जिला प्रशासन ने बुधवार को एक एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। रानी शक्ति मंदिर परिसर पर इस ड्रिल में आगजनी और हवाई हमले की काल्पनिक स्थिति को रिक्रिएट किया गया, जिसमें सभी आपातकालीन इकाइयों ने अभूतपूर्व तेजी और समन्वय का प्रदर्शन किया।

मॉक ड्रिल का मुख्य घटनाक्रम

  • समय: शाम 4:00 बजे
  • स्थान: रानी शक्ति मंदिर परिसर
  • घटना: काल्पनिक एयर स्ट्राइक और आगजनी
  • पहुँच समय: जिला कलक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी सहित प्रशासनिक अमला 9 मिनट में मौके पर

त्वरित राहत और बचाव कार्य

  • क्यूआरटी, फायर ब्रिगेड, पुलिस, स्काउट्स, एनसीसी, एनडीआरएफ की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला।
  • घायलों को बीडीके अस्पताल और शहीद कर्नल जेपी जानूं राउमावि में बनाए गए अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
  • अस्थायी अस्पताल में 10 ऑक्सीजन बेड, ट्राईएज एरिया, दवा केंद्र, विशेषज्ञ डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था रही।

चिकित्सा सुविधा की बारीक तैयारियां

  • सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर और पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भाम्बू के निर्देशन में तैयार किया गया मॉडल अस्पताल।
  • 14 घायलों को भर्ती किया गया, जिनमें:
    • 10 घायलों को ट्रॉमा वार्ड
    • 2 को आईसीयू
    • 2 को उच्च केंद्र हेतु रेफर किया गया

प्रशासनिक विभागों की भागीदारी

  • मौके पर पहुंचे विभाग:
    प्रशासन, पुलिस, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर परिषद, स्काउट्स, रोडवेज, परिवहन, सूचना एवं जनसंपर्क, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय आदि।

प्रशासन की प्रतिक्रियाएं

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा:

इस मॉक ड्रिल से साबित हुआ कि झुंझुनूं किसी भी आपात स्थिति का सामना करने में सक्षम है।

एसपी शरद चौधरी ने कहा:

9 मिनट के अंदर समूची आपात सेवाओं की सक्रियता सराहनीय रही।