अंबेडकर भवन झुंझुनूं में रविवार को सामाजिक सौहार्द और संगठनात्मक मजबूती का संदेश देने वाला कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी झुंझुनूं द्वारा समाज के भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
भामाशाहों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में पूर्व आईएफएस मांगीलाल सोनल, सजीया सोनल एवं ज्योति बालोच के अंबेडकर भवन पधारने पर
वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक महावीर सानेल, तनसुख सानेल, किरण सानेल, डॉ. महेंद्र सानेल, डॉ. रश्मि, डॉ. ममता सानेल, नरेंद्र एवं तपेंद्र सानेल
द्वारा माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
संरक्षक महावीर सानेल ने बताया कि
रिटायर्ड आईएफएस एम.आर. बालोच एवं ज्योति बालोच द्वारा अंबेडकर भवन के लिए ₹51,000 का सहयोग प्रदान किया गया।
बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से:
- जिला अध्यक्ष अमरसिंह धीरज
- मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान जिला संयोजक रामनिवास भूरिया
- अजाक जिला अध्यक्ष संपत बारूपाल
- अंबेडकर शिक्षक संघ के इंद्राज सिंह भूरिया
- प्रोफेसर जयलाल सिंह, एडवोकेट प्रताप सिंह चौहान
- बसपा के बंशीधर भीमसरिया
- सीताराम बास बुडाना, गुरुदयाल टांक, मोहनलाल नांद, रामस्वरूप रसोड़ा, बालाराम रांगेरा
सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
इसी दौरान डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान की केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न कराए गए।
इन चुनावों में:
- अध्यक्ष
- उपाध्यक्ष
- महासचिव
- कोषाध्यक्ष
पदों के लिए मतदान कराया गया।
आठ बूथों पर हुआ 85.25% मतदान
संरक्षक महावीर सानेल एवं रामनिवास भूरिया ने बताया कि:
- अंबेडकर भवन झुंझुनूं के 3 बूथों
- मंडावा, गुढ़ागौड़जी, नवलगढ़, चिड़ावा और खेतड़ी
सहित कुल 8 बूथों पर 85.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आज पूरे राजस्थान में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
अनुसूचित समाज की सबसे बड़ी संस्था
वक्ताओं ने बताया कि डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान
अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज की राज्य की सबसे बड़ी संस्था है, जो शिक्षा, सामाजिक न्याय और अधिकारों के लिए लगातार कार्य कर रही है।