Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनू एएसपी ने की घरडाना शराब ठेके की जांच

बाद में सिंघाना थाने का भी किया निरीक्षण

सिंघाना, [ नरेंद्र स्वामी ] जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा ने घरडाना शराब ठेके पर फायरिंग व शराब की तोड़फोड़ मामले की जांच के लिए पहुंचे। शराब ठेके पर सेल्समैन सुनील व अशोक से पूछताछ की गई। शराब ठेके पर जांच के बाद सिंघाना थाने का निरीक्षण किया। बुहाना डीएसपी ज्ञान सिंह व थानाधिकारी प्रमोद चौधरी से कानून व्यवस्था की पालना के बारे में चर्चा की। सुबह बाजार खुलने पर सोशियल डिस्टेंस व मास्क लगाकर बाजारों में खरीददारी करवाने के लिए प्रेरित करने व लॉक डाउन को लागू करने के बारे में पूरे पुलिस स्टाफ से भी जानकारी ली। निरीक्षण के बाद वीरेंद्र मीणा ने बताया कि शराब ठेके पर फायरिंग व तोड़फोड़ के आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है जिसके लिए टीम भी लगाई हुई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही कोरोनावायरस महामारी के वजह से लगे लॉक डाउन की पालना करवाना पहली प्राथमिकता है।