झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव : होम वोटिंग में पहले दिन 132 मतदाताओं ने किया मतदान

file photo

झुंझुनूं, झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये शुरू की गई होम वोटिंग की सुविधा के तहत प्रथम दिवस पंजीकृत मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया तथा आयोग द्वारा दी गई सुविधा की सराहना की। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव के निर्देशन में नियुक्त किये गये होम वोटिंग के मतदान दलों ने निर्धारित रूट चार्ट अनुसार घर घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं से मत डलवाये। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि पहले दिन कुल 135 मतदाताओं में से 132 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जिनमें 85 वर्ष से अधिक के 88 मतदाताओं ने भाग लिया वहीं 44 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया । 5 नवंबर को 129 मतदाताओं के घर में मतदान टीमें जाएंगी।