Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव : आज भी किसी उम्मीदवार ने नहीं किया नामांकन

झुंझुनू, विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत झुंझुनू विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होना है। मंगलवार को भी किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। गौरतलब है कि नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 25 अक्टूबर तक चलेगी। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि अब तक किसी भी उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए हैं। नामांकन सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।