Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं बार एसोसिएशन चुनाव: रतन मोरवाल अध्यक्ष चुने गए

Jhunjhunu Bar Association election winners celebrated after results

रतन मोरवाल 8 वोट से विजयी, महासचिव पद पर भी कड़ा मुकाबला

झुंझुनूं। झुंझुनूं बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को पूरी शांति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। देर शाम आए नतीजों में रतन कुमार मोरवाल ने अध्यक्ष पद पर रोमांचक मुकाबले के बाद जीत दर्ज की।


अध्यक्ष पद पर 8 वोट से जीत

चतुष्कोणीय मुकाबले में रतन मोरवाल ने कुल 108 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मेद सिंह भांबू को 100 वोट मिले।
अन्य प्रत्याशी मोहम्मद रफीक और बिरजू सिंह शेखावत को 74–74 मत मिले, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया।

रतन मोरवाल ने जीत के बाद सभी मतदाताओं और बार सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे टीमवर्क के साथ बार के विकास को प्राथमिकता देंगे।


उपाध्यक्ष पद पर कैलाश जांगिड की जीत

उपाध्यक्ष पद पर कैलाश जांगिड ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुकर्रम अंसारी को 15 वोट से हराते हुए जीत हासिल की।
अंसारी को 165 वोट, जबकि 9 मत NOTA में गए।


महासचिव पद पर सिर्फ 4 वोट से फैसला

महासचिव पद का मुकाबला दिन का सबसे करीबी परिणाम रहा।
विकास कुमार महमिया ने 175 वोट लेकर जीत हासिल की, जबकि अमर पाल सिंह भीमसरिया को 171 वोट मिले।
यहां भी 5 वोट NOTA रहे।


इन पदों पर निर्विरोध चयन

चुनाव समिति ने निम्न पदों पर उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की:

  • सहसचिव: रोहिताश्व कुमार ढाका
  • कोषाध्यक्ष: द्वारका प्रसाद वर्मा
  • पुस्तकालय सचिव: सुभाष कुमार मीना

विजेताओं में खुशी की लहर

जैसे ही परिणाम घोषित हुए, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
विजेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया और परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।