Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं बीसीएमओ डॉ. डूडी को डिप्टी डायरेक्टर के रूप में पदोन्नति

झुंझुनूं, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झुंझुनूं के पद पर कार्यरत डॉ मनोज कुमार डूडी को सरकार ने डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। शासन सयुक्त सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण सेवाये, राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर राज्य में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को उनकी सन्तोषजनक सेवा को मध्यनजर डी.ए.सी.पी. स्कीम के अन्तर्गत 01अप्रेल 2021 से उप निदेषक के पद पर एतद् द्वारा पदोन्नति प्रदान की है। गौरतलब है कि डॉ0 डूडी रवीन्द्र नाथ टैगोर राजकीय मेडिकल कॉलेज उदयपुर से पीएसएम (प्रवेवेन्टिव एण्ड सोसीयल मेडिसीन) में पीजी के उपरान्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाये दे रहे है। डॉ0 डूडी की इस पदोन्नति पर झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ0 राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ(प0क0) डॉ0 भंवरलाल सर्वा, डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) डॉ0 छोटेलाल गुर्जर अन्य चिकित्सको व खण्ड कार्यालय में कार्यरत ललित जॉगिड, राघवेन्द्रसिह, भरत कुमार, राजपाल, नन्दकिशोर व समस्त स्टाफ ने बधाई और शुभकामनाएं दी।