Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में 27 अप्रैल को बिजली कटौती: ये इलाके होंगे प्रभावित

🔌 झुंझुनू के कई इलाकों में 27 अप्रैल को सुबह बिजली नहीं रहेगी

झुंझुनू, राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आने वाले इस ज़िले के कई हिस्सों में 27 अप्रैल (रविवार) को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह कटौती सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रहेगी। यह जानकारी झुंझुनू मुख्यालय के कनिष्ठ अभियंता दलीप झाझड़िया ने दी है।

⚙️ मेंटेनेंस के कारण सप्लाई बंद रहेगी

उन्होंने बताया कि 33 केवी मोदी रोड जीएसएस में आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस दौरान जीएसएस से जुड़े सभी फीडर बंद रहेंगे।

प्रभावित क्षेत्र होंगे:

  • रोड नं. 1, 2 और 3
  • बीडीके हॉस्पिटल क्षेत्र
  • मोदी रोड, मोदियों की जाव
  • करुंडिया रोड, पंप हाउस
  • किसान कॉलोनी, स्टेशन रोड

इन क्षेत्रों के आसपास की कॉलोनियां भी प्रभावित हो सकती हैं।

🗣️ अधिकारी ने क्या कहा?

“मेंटेनेंस कार्य सुरक्षा और सप्लाई की गुणवत्ता के लिए आवश्यक है, नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।”
– दलीप झाझड़िया, कनिष्ठ अभियंता, झुंझुनू