Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: 4 बीएलओ का शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य, प्रशस्ति पत्र प्रदान

Jhunjhunu BLOs honoured for completing SIR verification work

100% एसआईआर कार्य, झुंझुनूं के बीएलओ बने मिसाल

झुंझुनूं,विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के चार बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने परिगणना अवधि की शुरुआत में ही गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण शत-प्रतिशत पूरा कर उत्कृष्ट कार्य किया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य और उपखण्ड अधिकारी कौशल्या बिश्नोई ने इन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और इनाम देकर सम्मानित किया।


सम्मानित बीएलओ की सूची

प्रथम स्थान – अमित कुमार कड़वासरा
अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्यामपुरा चारणवास (भाग संख्या 236)

द्वितीय स्थान – सुनील कुमार
कनिष्ठ सहायक, ग्राम पंचायत इस्लामपुर (भाग संख्या 98)

तृतीय स्थान – बसंत लाल
अध्यापक, शहीद विनोद कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पातुसरी (भाग संख्या 233)

चतुर्थ स्थान – सुरेन्द्र सिंह काजला
अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ासन (भाग संख्या 151)


बीएलओ ने साझा किए अनुभव

सम्मान समारोह में बीएलओ ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में—

  • युवाओं के समूह बनाए,
  • सक्रिय मतदाताओं को जोड़ा,
  • और स्थानीय सहयोग लेकर कार्य को सरल व सटीक तरीके से पूरा किया।

उनका कहना था—

“स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर टीमवर्क ने इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने में मदद की।”


झुंझुनूं शहर में SIR हेल्पडेस्क स्थापित

उपखण्ड अधिकारी कौशल्या बिश्नोई ने मतदाताओं से आग्रह किया कि बीएलओ द्वारा दिए गए प्रपत्रों में फोटो लगाकर शीघ्र जमा करवाएं।

उन्होंने बताया कि झुंझुनूं शहर के कई मुख्य स्थानों पर SIR हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां ईएफ जमा करवाया जा सकता है, जैसे—

  • बाकरा फाटक
  • इंडियन स्कूल
  • रीको झुंझुनूं
  • बालाजी मंदिर (डिफेंस स्कूल)
  • पीरूसिंह विद्यालय
  • खटीक गेस्ट हाउस लाल कुआं
  • राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय
  • संजीवनी हॉस्पिटल
  • संस्कृत स्कूल बसंत विहार
  • एलबीएस पार्क
  • हालिमा मस्जिद (वार्ड 02)
  • मदरसा खौरा मोहल्ला
  • तिलक पब्लिक स्कूल
  • नेतराम कॉलेज
  • पीरजादा मस्जिद के पास

इन हेल्पडेस्क के माध्यम से आम जन को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।