झुंझुनू, कोतवाली थाना पुलिस ने कार चोरी की कोशिश के मामले में हरियाणा के दो अंतरराज्यीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जयपुर के कालावाड़ थाना से मिली सूचना के आधार पर प्रोडक्शन वारंट लेकर की गई।
क्या हुआ था?
पीड़ित दिलीप सिंह पुत्र स्व. जगदीश सिंह, निवासी हुक्मपुरा, ने 4 जून 2025 को रिपोर्ट दी कि उन्होंने अपनी कार RJ 18 UB 8697 को 3 जून की रात 8 बजे शास्त्री नगर, झुंझुनू स्थित घर के बाहर सुरक्षित खड़ा किया था। लेकिन सुबह 7 बजे देखने पर कार के सभी दरवाजे खुले मिले, बोनट उठा हुआ था और:
- ECU गायब,
- डैशबोर्ड वायरिंग टूटी,
- लॉक्स और हॉर्न डेमेज,
- ड्राइवर साइड डैश कवर भी टूटे हुए मिले।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाई
जांच के दौरान जयपुर जिले के कालावाड़ थाना से सूचना मिली कि उनके द्वारा पकड़े गए दो आरोपियों ने झुंझुनू इलाके में भी गाड़ी से पार्ट्स चुराने की वारदात कबूली है।
इस आधार पर पुलिस ने माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर दोनों आरोपियों को जयपुर जेल से झुंझुनू लाकर गिरफ्तार किया:
- हरप्रीत उर्फ अमन उर्फ गगन, पुत्र बकसीस, उम्र 24, निवासी सैनिक कॉलोनी, थाना इंद्रा कॉलोनी, रोहतक (हरियाणा)
- योगेश कुमार, पुत्र आनंदीलाल, उम्र 44, निवासी खुडाना, थाना महेन्द्रगढ़, जिला महेन्द्रगढ़ (हरियाणा)