वार्ड 51 की दो कॉलोनियों में गंदे पानी से जनजीवन बेहाल
झुंझुनूं। नगर परिषद के वार्ड नंबर 51 स्थित छैलाराम नगर और शहीद इंद्रसिंह सैनी कॉलोनी में लंबे समय से चली आ रही जलभराव व गंदे पानी की निकासी की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान हैं।
प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर निवर्तमान पार्षद प्रदीप सैनी ने क्षेत्रवासियों के साथ प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को कलेक्ट्रेट, झुंझुनूं में ज्ञापन सौंपा।
रास्तों पर जमा रहता है गंदा पानी
ज्ञापन में बताया गया कि
- छैलाराम नगर के आंतरिक रास्ते
- शहीद इंद्रसिंह सैनी स्मारक के सामने से कॉलोनी में जाने वाला मार्ग
दोनों की हालत बेहद खराब हो चुकी है।
घरों का गंदा पानी रास्तों में जमा रहता है, जिससे आमजन का आवागमन मुश्किल हो गया है।
बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि
- छोटे बच्चे कीचड़ और गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं
- स्कूल ड्रेस और जूते खराब हो जाते हैं
- बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है
पहले भी हुआ था प्रदर्शन
जलभराव की समस्या को लेकर पिछले दिनों सैकड़ों महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे विधायक निवास पर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया।
घनी आबादी, दो मुख्य मार्ग बदहाल
छैलाराम नगर और शहीद इंद्रसिंह सैनी कॉलोनी दोनों ही घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं।
इन कॉलोनियों के दो मुख्य मार्ग हैं, जो गंदे पानी के कारण झील में तब्दील हो चुके हैं।
अधिकारियों से मौका मुआयना कराने की मांग
पार्षद प्रदीप सैनी ने प्रभारी मंत्री से मांग की कि
“अधिकारियों से मौके पर निरीक्षण कराकर सड़क, नाली और गंदे पानी की निकासी की समस्या का जल्द समाधान कराया जाए।”
बड़ी संख्या में लोगों ने किया हस्ताक्षर
ज्ञापन पर बुधराम सैनी, दलीप सैनी, पवन नेता, मनोहर लाल सैनी, गौरीशंकर दहिया, नरेंद्र किरोड़िवाल, बाबूलाल सैनी, विष्णु कुमार, हितेश शर्मा, नाहर सिंह, नंदलाल सैनी, अनुराधा, संजु देवी, मीना देवी, गरिमा सैनी, अंकित सैनी सहित महिला-पुरुषों ने हस्ताक्षर किए।