कार्यभार ग्रहण के अगले ही दिन कलेक्टर पहुंचे ग्रामीण शिविर
झुंझुनू, नव नियुक्त जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कार्यभार ग्रहण करने के 24 घंटे के भीतर ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल योजना के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर प्रशासनिक सक्रियता का परिचय दिया।
लाभार्थियों से सीधा संवाद, जमीनी हकीकत पर जोर
बाकरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में कलेक्टर ने आवेदकों से सीधा संवाद किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिविरों में सिर्फ औपचारिकता नहीं हो, बल्कि वास्तविक समाधान मिले।
पूर्व तैयारी और जवाबदेही के निर्देश
डॉ. गर्ग ने उपस्थित कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे शिविर से पहले व्यापक तैयारी करें ताकि मौके पर आवेदकों को निराशा न हो। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्रॉपर्टी पार्सल प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को वितरित किए।
पर्यावरण के लिए भी संकल्प
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
अधिकारी-कर्मचारी रहे साथ
शिविर में उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, तहसीलदार महेंद्र मूंड सहित पंचायत स्तर के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण के तुरंत बाद मैदान में
गौरतलब है कि डॉ. अरुण गर्ग ने एक दिन पहले ही झुंझुनू कलेक्टर पद का कार्यभार संभाला है और तत्काल फील्ड में उतरकर जनता से सीधा संवाद कर प्रशासनिक दिशा स्पष्ट कर दी है।