Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कलेक्टर क्लास के आवेदन शुरू: 6 जनवरी तक होंगे फॉर्म जमा

झुंझुनूं कलेक्टर क्लास प्रवेश आवेदन | Jhunjhunu Collector Class Admission

झुंझुनूं, कलेक्टर क्लास में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर क्लास के संयोजक कमलकांत जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसंबर से आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी निर्धारित केंद्रों से प्राप्त कर 6 जनवरी तक भरकर जमा कर सकते हैं।

संयोजक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न की जाएगी। सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

इन स्थानों पर उपलब्ध और जमा होंगे आवेदन पत्र

  1. महिला अधिकारिता विभाग, झुंझुनूं
  2. सूचना केंद्र, झुंझुनूं
  3. नेतराम मेघराज राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनूं
  4. जे.बी. शाह गर्ल्स कॉलेज, मंडावा मोड़, झुंझुनूं
  5. मोरारका कॉलेज, झुंझुनूं
  6. महर्षि दयानंद कॉलेज, झुंझुनूं

संयोजक कमलकांत जोशी ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है, ताकि वे चयन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर प्राप्त कर सकें।