Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं कलेक्टर ने रीको भूमि अतिक्रमण हटाने दिए निर्देश

Jhunjhunu collector reviews industrial policies and land encroachment issues

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विवाद निवारण तंत्र और निवेश प्रोत्साहन योजनाओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर ने रीको औद्योगिक क्षेत्र की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश एसआरएम अजीत द्विवेदी को दिए। साथ ही नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया को आदेश दिया कि घुमंतू जातियों के पुनर्वास के लिए 7 दिन में भूमि चिन्हित की जाए।


औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याएं

बैठक में औद्योगिक संघों ने बिजली दरें अधिक होने, सिंघाना औद्योगिक क्षेत्र को शहरी बिजली से जोड़ने और जलापूर्ति की समस्याओं की जानकारी दी।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पिलानी औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़े ट्यूबवेल की जगह नए ट्यूबवेल स्थापित करने के आदेश भी दिए।


नीतियों और योजनाओं पर समीक्षा

बैठक में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 एवं 2024, एमएसएमई पॉलिसी 2024 और एक जिला एक उत्पाद पॉलिसी 2024 पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। समिति द्वारा कई प्रकरणों को अनुमोदन प्रदान किया गया।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश जालान, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी सहित कई विभागीय अधिकारी और औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।