पेयजल, सड़क व आवारा पशु नियंत्रण पर दिए निर्देश
झुंझुनूं, कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति, सड़कों की स्थिति, जल जीवन मिशन और संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।
जर्जर भवनों को लेकर दी कार्रवाई की हिदायत
कलेक्टर ने जिले में जर्जर भवनों को गिराने की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज द्वारा पिछली बैठक का कार्यवाही विवरण जारी नहीं करने पर असंतोष भी जताया।
आवारा पशु नियंत्रण को लेकर निर्देश
डॉ. गर्ग ने स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि
जिले में अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की जाए ताकि आमजन को राहत मिले।
तेतरा में जीएसएस के लिए भूमि आवंटन की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने मंडावा के तेतरा में जीएसएस (Grid Sub Station) के लिए भूमि आवंटन की प्रगति जानी और गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान की स्थिति पर भी जानकारी ली।
बैठक में अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में जिला परिषद सीईओ कैलाश यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।