Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

14 दिसंबर महारैली में झुंझुनूं से पहुंचेगी बड़ी भीड़: रीटा चौधरी

Jhunjhunu Congress prepares for 14 December rally, Rita Chaudhary addressing

झुंझुनूं एआईसीसी के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर–गद्दी छोड़: महारैली” के लिए झुंझुनूं कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में झुंझुनूं कांग्रेस कमेटी की कार्यकर्ता बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने की।

बैठक की शुरुआत में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।


रीटा चौधरी—झुंझुनूं से हजारों कार्यकर्ता रैली में पहुँचेंगे

रीटा चौधरी ने कहा कि 14 दिसंबर की यह महारैली लोकतंत्र की रक्षा और जनता के वोट के सम्मान का सशक्त संदेश देगी। उन्होंने कहा—
वोट चोर–गद्दी छोड़ रैली जनता के अधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों की लड़ाई का प्रतीक है। झुंझुनूं से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुँचेंगे।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनादेश दबाने और जनता के वोट के अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने कहा—
भाजपा जनादेश को दबा सकती है, लेकिन जनता की आवाज़ को नहीं दबा सकती। एक ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो का संदेश देते हैं, वहीं भाजपा भारत तोड़ो की सोच से काम कर रही है।


मंच पर मौजूद रहे ये पदाधिकारी

बैठक में मंचस्थ रहे—
रीटा चौधरी, भारत यादव, शकुन्तला यादव, राहुल जाखड़, हारून लालपुर, राजकुमार राठी, संतोष सैनी, लोकेश जांगिड, इशाक निराधनूँ, धर्मपाल खेदड़ सहित अन्य पदाधिकारी।


सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जताया समर्थन

इस बैठक में अनेक वरिष्ठ नेता, ब्लॉक अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से उपस्थित—
सलीम सिगड़ी, सज्जन मिश्रा, दिनेश सुंडा, शारदा देवठीया, नरेश सोनी, सुरेंद्र सिंह डाबड़ी, गोकुल चंद सैनी, प्रहलाद गिल, शहबाज़ फ़ारूक़ी, श्रवण सैनी, रोहिताश, सुभाष भांबू, लक्ष्मण सैनी, विश्वेश्वर सैनी, मधु खन्ना, अनेक ब्लॉक अध्यक्ष और पंचायत प्रतिनिधि।

सभी वक्ताओं ने आश्वासन दिया कि 14 दिसंबर को झुंझुनूं से हजारों कार्यकर्ता दिल्ली पहुँचकर रैली को ऐतिहासिक बनाएंगे।


रैली को लेकर उत्साह, कार्यकर्ताओं को सौंपे गए लक्ष्य

रीटा चौधरी ने सभी मंडलों, ब्लॉकों और बूथ स्तर पर संपर्क अभियान चलाने और हर गांव–हर वार्ड से अधिकतम भीड़ जुटाने के निर्देश दिए।

बैठक का संचालन शमशाद खाँ ने किया।